प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने किया बाबा फुलसंदे वाले का स्वागत

हरिद्वार: विख्यात बाबा फुलसंदे वाले त्रिलोक नगर गुरुकुल स्थित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी के आवास पर पहुंचे, जहाँ उनका परिवार और कई पत्रकारों ने स्वागत कर आशीर्वाद लिया। बाबा ने सत मार्ग पर चलने और बिजनौर को महात्मा विदुर की पवित्र धरती बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को सतपुरुष कहा।

एससी एसटी एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन भेल ने धूमधाम से मनायी अंबेडकर जयंती

हरिद्वार: ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एससी एसटी एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन भेल ने अंबेडकर जयंती मनाई। उप गृहसचिव चंद्र बहादुर ने बाबा साहेब को संविधान निर्माता, विचारक और समाज सुधारक बताया। विशिष्ट अतिथि श्यामल कुमार ने शिक्षा को मुक्ति का मार्ग बताया। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विद्युत विभाग की कार्यशैली से जनता परेशान-सुनील सेठी

हरिद्वार: महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विद्युत विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने खड़खड़ी और उत्तरी हरिद्वार में लंबी बिजली कटौती और अधिकारियों के फोन बंद रहने की शिकायत की। उन्होंने रात्रि और सुबह की शिफ्ट के बीच कर्मचारी न होने पर भी सवाल उठाए।

प्रत्येक व्यक्ति को गुरू की शरण में जाना चाहिए-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार: दुर्गा मंदिर ज्वालापुर में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि बिना गुरु के ज्ञान और गति संभव नहीं है। उन्होंने माता-पिता को पहला गुरु और पति को पत्नी का गुरु बताया। कथा में कई यजमान और श्रद्धालु शामिल हुए।

अंबेडकर जयंती पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने किया गोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार: अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने अंबेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित की। सुरेंद्र तेश्वर और राजेंद्र श्रमिक ने बाबा साहेब के शिक्षा और संगठन के महत्व के सपने पर जोर दिया। उन्होंने कर्मचारियों को बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया। मोर्चा प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त को बाबा साहेब का चित्र भेंट किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *