
हरिद्वार: श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वावधान में पूरे भारत में सभी शाखा कार्यालयों पर श्रीहनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि आज हर की पौड़ी से लेकर पूरे भारत में लगभग 275कार्यालयों पर श्रीहनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा भावना के साथ राम नाम का संकीर्तन करते हुए मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान बजरंगबली की आराधन से सभी प्रकार की आधी व्याधि से सहजता से छुटकारा पाया जाता है।रोग,रंग और द्वेष आसपास नहीं फटकते,भगवान अष्ट सिद्धि और नवनिधि के दाता है।उन्हें प्रसन्न करने के लिए ज्यादा से ज्यादा राम नाम का जप करें।श्री तिवारी ने कहा कि इस कलियुग में भगवान महावीर चिरंजीवी है जिनकी कृपा प्राप्त करने के लिए सभी को राम नाम का सुमिरन करना चाहिए।उन्होंने बताया कि सभी लोगों को राम नाम से जोड़ने के लिए बहुत ही जल्द राम नाम ऐप सभी को उपलब्ध होगा जिसमें सभी लोग अपने अपने इष्ट देवता(राम,कृष्ण,शिव और राधा)नाम का जाप कर सकेंगे।उन्होंने आज संस्था के आश्रम और हर की पौड़ी मंदिर पर श्रद्धालुओं को 101किलो बूंदी के लड्डू का प्रसाद बांटा और राम नाम का सुमिरन कराया।