
हरिद्वार: हरकी पैड़ी क्षेत्र में ज़ीरो जोन व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस ने अब एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, ज़ीरो जोन में साइकिल रिक्शा चलाने की अनुमति दी गई है। हालांकि, इसके लिए साइकिल रिक्शा चालकों को किराये की सूची लगाना अनिवार्य होगा। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि मनमाना किराया वसूलने की शिकायत मिलती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पोस्ट ऑफिस तिराहे से लेकर भीमगोड़ा चेकपोस्ट के बीच साइकिल रिक्शा, ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। इस प्रतिबंध के कारण बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही थी।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने इस समस्या का संज्ञान लिया। उनके निर्देश पर, शहर कोतवाल प्रभारी निरीक्षक ने बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों के लिए ज़ीरो जोन में साइकिल रिक्शा ले जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।
कोतवाल प्रभारी ने जानकारी दी कि ज़ीरो जोन में केवल साइकिल रिक्शा ही चलेंगे। सभी साइकिल रिक्शा चालकों को अपने रिक्शा पर किराये की सूची स्पष्ट रूप से लगानी होगी, ताकि श्रद्धालुओं से अधिक किराया न वसूला जा सके। उन्होंने बताया कि चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को ले जा रहे रिक्शा को आगे जाने देंगे।
कोतवाल प्रभारी रितेश शाह ने यह भी बताया कि पोस्ट ऑफिस तिराहे से भीमगोड़ा बैरियर तक के व्यापारी वर्ग को भी अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।