पिथौरागढ़: उत्तराखंड में शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ और आसपास के इलाकों में शाम 7 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल के छापरी में था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी। हालांकि, किसी तरह की जान-माल की हानि की खबर नहीं है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ देर तक लोग दहशत में रहे, लेकिन जब भूकंप के झटके थम गए और किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
भूकंप के झटके हल्के थे, इसलिए किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। अगर भूकंप की तीव्रता अधिक होती तो नुकसान हो सकता था।