खानपुर के विधायक उमेश कुमार व लंढौरा रियासत के राजा कुँवर प्रणव
सिंह के कारनामों का हाई कोर्ट नैनीताल ने संज्ञान ले लिया है।जिसकेचलते हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन हरिद्वार से इन दोनों के ही विरुद्ध चल रहे मुकदमे व इनको मिलने वाली सुरक्षा के साथ ही रुड़की में सिंचाई विभाग
की कोठियो पर कब्जे करने का मामला हाई कोर्ट ने संज्ञान में लिया है।
खानपुर के विधायक उमेश कुमार भी कुंवर प्रणव सिंह से किसी मायने में कम नही है। क्योंकि जब कुंवर प्रणव सिंह अपने काफिले के साथ निकलते हैं तो वह हूटर बजाती हुई दर्जन भर गाड़ियों के साथ निकलते हैं। उमेश कुमार भी दर्जन भर से अधिक काले रंग की गाड़ियों के काफिले के साथ सड़क पर अपना काफिला लेकर निकलते हैं। साथ ही उमेश कुमार हेलीकॉप्टर में भी नजर आते है। उमेश कुमार के पास कितना धन है? प्रशासन को अब पूरा ब्योरा कोर्ट में प्रस्तुत करना पड़ेगा।