महान संत एवं समता मूलक समाज के प्रेरक थे संत रविदास-डा.शारदा स्वरूप

हरिद्वार: भेल सेक्टर-1स्थित श्रीगुरू रविदास मंदिर समिति द्वारा संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज की 648वीं जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान गुरू वन्दना एवं पूजन,गुरू रविदास वाणी का पाठ, विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके पश्चात श्रद्धालु भक्तों को लंगर प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भेल की मुख्य चिकित्साधिकारी डा.शारदा स्वरूप,भेल हीप एवं सीएफएफएपी के अपर महाप्रबंधक एवं संपर्क अधिकारी विनोद,संत शिरोमणी श्री गुरू रविदास जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक कटारिया,उपाध्यक्ष मौहक्कम सिंह,सचिव दीपक रावत,सहसचिव राकेश रोशन,कोषाध्यक्ष मलखान सिंह,सह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार,मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखपाल सिंह,सचिव प्रमोद कुमार अदालती,कोषाध्यक्ष कमल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व बुके भेंटकर तथा पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश कुमार ने किया। मुख्य अतिथी डा.शारदा स्वरूप एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भेल अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार ने सभी को संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज महान संत,दर्शन शास्त्री,कवि,समाज सुधारक एवं समता मूलक समाज के प्रेरक थे। बेगमपुरा एव बुद्धपरंपरा के द्योतक गुरू रविदास महाराज ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में अहम योगदान दिया।ऐसे महान संत की जयंती पर सभी को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने का संकल्प लेना चाहिए।अति विशिष्ट अतिथि भेल जीएम एचआर आगस्टिन खाखा,विशिष्ट अतिथि भेल नगर प्रशासक संजय पवार,रानीपुर विधायक आदेश चौहान,रामकुमार राणा,शिवालिकनगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा,डा.राज कुमार यादव ने भी सभी को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी। उनके आदर्शो को अपनाने का आह्वान किया।संत शिरोमणी श्री गुरू रविदास जन्मोत्सव कमेटी के अध्यक्ष अशोक कटारिया एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखपाल सिंह ने कहा कि संत गुरू रविदास महाराज सामाजिक परिवर्तन के महानायक थे।उनके विचार और शिक्षाएं हमेशा प्रासंगिक रहेंगी। इस अवसर पर सीपी सिंह,मोहक्कम सिंह,विनय दाबडे,राकेश रोशन,कमल,अनिल कुमार,अरुण कुमार,सत्यपाल खत्री,पहल सिंह,मंजीत सिंह,रविन्दर कुमार,भानपाल सिह पवन, समय सिंह दाबडे,उमेश पाठक,समरगीत,कृष्ण कुमार,निवेश दाबडे,जगपाल सिंह,जयपाल सिंह,शिव बुमार,किशन चंद,मुकेश कुमार,के.वी.सिंह,जगराम सिंह,राजकुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *