
हरिद्वार: तीर्थनगरी में कल हुई नगर निगम की काउंटिंग में कुछ वार्डों में आपत्तियों के बाद दोबारा काउंटिंग करानी पड़ी। एक वार्ड में तीन तीन बार काउंटिंग हुई हालांकि नतीजा वही रहा। वार्ड नंबर शास्त्रीनगर 33 में भाजपा प्रत्याशी की आपत्ति के बाद तीन बार काउंटिंग करानी पड़ी लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सिंह हर बार काउंटिंग में विजयी रहे। दो बार काउंटिंग के बाद भी भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र कटारिया के समर्थक संतुष्ट नहीं हुए,तो तीसरी बार काउंटिंग की गई,जिसपर कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सिंह के समर्थक भड़क गये।इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सिंह के साथ वरुण बालियान,अश्विन कौशिक,विकासचन्द्रा आदि कांग्रेसियों ने हंगामा भी किया। लेकिन तीसरी बार गणना के बाद भी सुनील सिंह ही विजय रहे। वहीं दूसरी और वार्ड नंबर 12 निर्मला छावनी के प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि मुझे एक वोट से हरा दिया गया है, प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि मेरी काउंटिंग दोबारा नहीं कराई गई। आरोप यह भी है कि मतगणना में एक वोट मिस मिला।