हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व में लगे फोर्स को ऋषिकुल ऑटोटोरियम में संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया। सोमवती स्नान पर्व का विशेष महत्व होने के साथ-साथ आगामी नववर्ष के उत्सव को लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर आगमन करने की संभावना है, जिस हेतु हमें पहले से तैयार रहकर संपूर्ण जनपद में एडवांस व्यवस्था बनाए रखना बहुत आवश्यक है। आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत होने वाले स्नान को चुनौतीपूर्ण बताते हुए सतर्कता से ड्यूटी एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखने हेतु बताया गया। साथ ही स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखते हुए लाभप्रद सूचना से उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।एसएसपी ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक जोनल अधिकारी अन्य अधिकारीगण के साथ मिलकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे और सभी रैंक के अधिकारियों की ज़िम्मेदारियाँ तय की गई है, उन्हें अनुशासन में रहकर अपनी ज़िम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करना है। प्रभारी बी.डी.एस.ब्रीफ़िंग के बाद संपूर्ण मेला क्षेत्र में सर्च अभियान चलाएंगे,उसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट मेला कंट्रोल को प्रेषित करेंगे। ब्रीफिंग के दौरान मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल निर्देशित करते हुए बताया कि सभी जोनल एवं सेक्टर अधिकारी समय से ड्यूटियों को चेक कर लें। विगत स्नानों में आयी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए समय रहते तैयारी पूरी कर लें। वहीं प्रत्येक जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में वैकल्पिक मार्गों का भीड़ बढ़ने की दशा में उपयोग कर जनसंख्या के दबाव को नियंत्रित करेंगे। साथ ही प्रत्येक पॉइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी का अपना विशेष महत्व है। थोड़ी सी भी लापरवाही से कोई भी समस्या उत्पन्न हो सकती है,इसलिए सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का दृढ़ता एवं संयम के हाथ निर्वहन करेंगे और मनसा देवी,चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी यह सुनिश्चित करेगे की श्रद्धालुगण कतार में ही आगे बढ़ें। भीड़ का दबाव बढ़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी देने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखेंगे। साथ ही महिला घाट पर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें और महिला घाट से श्रद्धालुओं को लगातार बाहर निकलते हुए उनके गंतव्य को भेजा जाए। स्नान के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं के डूबने की संभावनाएं बनी रहती हैं,घाटों पर नियुक्त जल पुलिस की टीमें लगातार मौजूद व सतर्क रहें जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। मेला क्षेत्र से अतिक्रमण एवं भिखारियों को हटाया जाए जिससे श्रद्धालुगण आसानी से आवागमन कर सकें। पैदल मार्ग पर किसी भी प्रकार की दुकानें नहीं लगनी चाहिए संबंधित कर्मी की ड्यूटी होगी कि वह अपने आस पास का क्षेत्र अतिक्रमण रहित रखें। स्नान पर्व के दौरान अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु बम निरोधक दस्ते/श्वान दल की टीमें नियुक्त की गई है। जो निरंतर गतिमान रहेगी तथा घाटों के संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन,बस अड्डा व अपर रोड़ मेला क्षेत्र में चेकिंग करते रहेंगे। क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण हेतु घुड़सवार पुलिस की टीमें नियुक्त की गई है,जो निरंतर गतिमान रहेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु यातायात प्लान तैयार है उसका पूर्ण रूप से पालन करवाया जाए। कोई भी वहां किसी भी सड़क पर पार्क में करवाया जाए उन्हें निर्धारित पार्क में ही भेजा जाए। स्नान पर्व समाप्ति तक जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतरू प्रतिबंधित रहेगा। ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी अपने पॉइंट से बड़े वाहनों को नहीं छोड़ेंगे स इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल वाहनों को सड़क के किनारे किसी भी प्रकार से पार्क नहीं होने देंगे चाहे वह राष्ट्रीय राजमार्ग हो या अन्य मार्ग,सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग में भेजा जाए। रात्रि ड्यूटी में नियुक्त फ़ोर्स किसी भी प्रकार वाहनों को सड़क किनारे नहीं लगने देंगे। सभी जोनल अधिकारी एवं सेक्टर प्रभारी निरंतर अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रहते हुए ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए सही व्यवस्था बनाए रखेंगे। हर की पैडी एवं अन्य घाटों पर पर्याप्त मात्रा में रस्सा एवं डिवाइडर रखे जाएं जिससे भीड़ बढ़ने पर उनका प्रयोग करते हुए भीड़ को नियंत्रित और डायवर्ट किया जा सके। ंट्रोल रूम प्रभारी भीड़ के आकलन हेतु बॉर्डर के जनपदों से वाहनों का आकलन करते हुए मेला कंट्रोल एवं यातायात प्रभारी को तत्काल सूचित कराएंगे जिससे कि आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जा सकें। पुलिस ब्रीफ में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद सुयाल,पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला सहित पुलिस एवं प्रशासन के राजपत्रित अधिकारी गण मौजूद रहे।
सोमवती स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु लगे फोर्स का विवरण
पुलिस उपाधीक्षक 12,निरीक्षक/थानाध्यक्ष 17,उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक 43,महिला उपनिरीक्षक 10, मुख्य आरक्षी/आरक्षी 169,महिला मुख्य आरक्षी/आरक्षी 41,निरीक्षक यातायात 01,उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक यातायात 08,मुख्य आरक्षी/आरक्षी यातायात 23, अभिसूचना इकाई कर्मी 08,ठक्ै/डॉग स्क्वॉड 01टीम,घुड़सवार पुलिस 01 टीम,जल पुलिस 15 कर्मचारीगण, पीएसी 02 कंपनी 01 प्लाटून हॉफ सेक्शन।