January 10, 2025

हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 अभियान के तहत जनपद हरिद्वार में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में एएनटीएफ की टीम को बडी सफलता मिली है। सूचना पर ग्राम धनपुरा में मेडिकल स्टोर का मालिक भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया। टीम को कुछ समय पूर्व सूचना मिली थी कि ग्राम धनपुरा में मेडिकल स्टोर का मालिक नशे के इंजेक्शन और दवाइयां बेचने का काम करता है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मेडिकल की जांच की गई तो पाया गया कि स्टोर संचालक बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चल रहा था,जो मेडिकल स्टोर की आड में नशे से संबंधित ड्रग्स आदि के अवैध कारोबार में लिप्त था। नशे में लिफ्ट लोगों को नशीले इंजेक्शन और दवाइयां बेचता था। गत दिवस ग्राम धनपुरा में मेडिकल स्टोर पर एएनटीएफ टीम व थाना पथरी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर से नशे के 66 इंजेक्शन व 3300नशे की गोलियां बरामद की गई। पुलिस टीम के द्वारा जानकारी ली गई तो पता लगा कि जिन लोगों से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और दवाइयां खरीदी जाती थी,उनके खिलाफ जांचकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के विरुद्ध पथरी थाना पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी सहवान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में एएनटीएफ दरोगा रंजीत तोमर, दरोगा सुधांशु कौशिक, हेड कांस्टेबल मुकेश एएनटीएफ हेड कांस्टेबल राजवर्धन एएनटीएफ तथा कांस्टेबल जयपाल चौहान शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *