हरिद्वार: एएनटीएफ टीम ने मिस्सरपुर स्थित निर्वाण सोशल वेलफेयर नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान नशे की लत से ग्रस्त मरीजों से मुलाकात कर केंद्र संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान टीम ने नशा मुक्ति केंद्र के पंजीकरण सहित केंद्र में रोगियों की जांच के लिए चिकित्सक, काउंसर व कर्मियों के बारे में जानकारी ली। मरीजों की समस्याओं को सुनकर उनकी दैनिक दिनचर्या में योग,प्राणायाम,ध्यान आदि करवाने के लिए एसओपी के अनुसर संचालक को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। टीम ने केंद्र में भर्ती मरीजों के रहने एवं खाने की व्यवस्था की भी जांच की। मरीजों को नशे से दूर रहने के उपाय एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक भी किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मरीजों से उन क्षेत्रों एवं मेडिकल स्टोर्स के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की,जहां से वे मादक पदार्थ प्राप्त कर सेवन करते थे। इस दौरान मिली जानकारी का उपयोग आगे की जांच में किया जाएगा।