हरिद्वार: जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नागर स्थानीय निकाय सामान्य-2024 की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 की विभिन्न व्यवस्थाओं को समुचित रूप से सम्पन्न कराने हेतु नोडल प्रभारी,अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में करते हुए सम्बंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए कि अपनी व्यवस्था सुचारू रूप से सम्पादित कराने तैयारी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सम्बंधित रिर्टनिंग अधिकारियों को सौपें गये दायित्वों के सम्बंध में विस्तृत रूप से जानकारी ली,उन्होंने परियोजना निदेशक/नोडल प्रशिक्षण के.एन तिवारी को प्रशिक्षण दिए जाने के,जिला अर्थ संख्या अधिकारी नलिनी ध्यानी से अपने ही कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने के,निर्वाचन व्यय लेखा परिक्षण करने,कार्मिक व्यवस्था,निर्वाचन सामग्री,डाकमत पत्र व्यवस्था,रूट चार्ट,मतदाता सूची,जलपान भोजन व्यवस्था,कंट्रोल रूम और मतदेय स्थल निर्माण मतपेटी व्यवस्था,मतदान सम्बंधी प्रपत्र,खानपान,वाहन एवं ईधन पूर्ति ंने तैयार पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर किसी भी तरीके से लापरवाही ना बरती जाए,रिटर्निंग ऑफिसर एवं अस्टिटेंट रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन के लिए जो भी महत्वपूर्ण सूचनाएं हो वो दस्तावेज की जानकारी सूचना पट पर लगा दे,ताकि जो व्यक्ति नामांकन के लिए आए तो उसकी जानकारी आसानी से मिल जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,परियोजना निदेशक के.एन.तिवारी,नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी,डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,डीडीओ वेदप्रकाश,जिला अर्थ संख्या अधिकारी नलिनी ध्यानी,अपर जिला अर्थ संख्याधिकारी सुभाष शाक्य,डीएसओ तेजबल सिंह,ईई पीडब्लूड़ी दीपक कुमार,आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत,महाप्रबंक जिला उद्योग केंद्र उत्तम कुमार तिवारी सहित सभी सम्ब्ंाधित अधिकारी मौजूद थे।