हरिद्वार: भाजपा अनुसूचित मोर्चा द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर पार्क जगजीतपुर में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 75दीप जलाकर एवं मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की डॉक्टर अंबेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हुए एक ऐसे संविधान की रचना की जिसके आधार पर क्षमता और सद्भाव के साथ सभी वर्गों के हितों की रक्षा हो,सभी को समान रुप से मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा की ऐसा सविधान जो सभी की विकास की बात करता हो और देश के संविधान में निहित कानूनों का पालन देश की एकता सुरक्षा एवं अखंडता को सर्वाेपरि समझता हो जिसमें सभी वंचितों दलितों के हित सुरक्षित हो ऐसी सोच के साथ सविधान लिखा गया। कड़ी मेहनत के बाद 26 नवंबर 1949 को तैयार संविधान को देश को समर्पित किया आजादी के लगभग 60वर्षों तक जो सम्मान बाबा साहब को मिलना चाहिए था उस समय की कांग्रेस सरकार ने वह सम्मान नहीं दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मदन कौशिक ने वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने जिस तरह से शोषित वंचित दलित वर्ग के लिए काम कर रही है वह बाबा साहब के कारण ही संभव है। मोदी जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा था की आज मैं जिस जगह हूं उसका श्रेय बाबा साहब को ही है बाबा साहब की स्मृति को संजोए रखने के लिए जिस तरह से मोदी जी ने पंच तीर्थ की स्थापना की वह बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है। अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रधान ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जो भाजपा की सरकार काम कर रही है वह गांव गरीब कि सरकार है हम सबको बाबा साहब के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर के सर्वसमाज एवं राष्ट्र के उत्थान और विकास में अपना अहम योगदान देना चाहिए। आज हम सब भारतीय नागरिकों का यह कर्तव्य है संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य नागरिकों को सविधान के महत्व के प्रति जागरूक करना तथा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा समाज वह देश के हित में किए गए योगदान को याद करते हुए यह सुनिश्चित करना है। मोर्चा जिला प्रभारी लव शर्मा ने कहा कि देश के उच्चतम शिखर पर बिना किसी भेदभाव के समाज के निम्नतम गरीब से गरीब वर्ग के व्यक्ति की पहुंच हो सके भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में यह सुनिश्चित किया कि दलितों और वंचितों को उनके अधिकार संविधान के अनुसार प्राप्त हो सके कांग्रेस सरकार केवल बातों की सरकार साबित हुई उसने झूठे आश्वासनों के अलावा धरातल पर दलितों के उत्थान एवं कल्याण एवं सम्मान के लिए कोई भी ठोस पहल नहीं कि इसका जीवंत उदाहरण आजादी के 60वर्षों तक भी संविधान निर्माता बाबा साहब को भारतरत्न ना देना है वास्तव में भाजपा ही दलितों वंचितों और गरीबों की सच्ची हितैषी सरकार है। इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी,जिला कार्यालय प्रभारी नकलीराम सैनी,बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा,हीरा सिंह बिष्ट,मोर्चा जिला महामंत्री प्रिंस लाहोट,राजवीर कलानिया,जिला मंत्री जॉनी टांक,मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नरेश कुमार,मोर्चा मीडिया प्रभारी पंकज बागड़ी,अनिल मिश्रा,आशु,धीर सिंह,लक्ष्मण महामंत्री ,शुभम कटारिया,सोनू,आकाश,नीरज,सूबे सिंह,चंदन सैनी,राजकुमार सैनी,लोकेश पाल,कमल राजपूत,सुरेंद्र शर्मा,पिंटू चौधरी,नीतीश वालिया,समिक मिश्रा,महेंद्र नेगी,मनोज चौहान,सन्नी आदि मौजूद रहे।