हरिद्वार में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन 8 नवंबर से 15 नवंबर तक गीता भवन में दुर्लभ संत टाट वाले बाबाजी की स्मृति में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास पं. रामाजी पाण्डेय पौराणिक इस कथा का वाचन करेंगे।
श्रीमद् भागवत का महत्व: स्वामी हरिचेतनानन्द जी महाराज के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा जीवन को सार्थक दिशा देती है और रोग-शोक से मुक्ति दिलाती है। यह युवा पीढ़ी को संस्कार और संस्कृति सिखाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
कलश यात्रा: नगर विधायक मदन कौशिक ने कथा के शुभारंभ पर बिरला घाट से कलश यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में श्रीमद् भागवत कथा का विशेष महत्व है और यह कथा सभी के लिए एक आशीर्वाद है।
समाजसेवी: अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि पं. रामजी पाण्डेय पौराणिक विगत 5 दशकों से सनातन संस्कृति और संस्कारों के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।
कथा व्यास का संदेश: पं. रामजी पाण्डेय पौराणिक ने कहा कि कथा 9 नवंबर से 15 नवंबर तक प्रतिदिन गीता भवन में होगी।
भारी संख्या में लोग उपस्थित: इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं और भक्तों ने कलश यात्रा में भाग लिया। कई गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
महत्व: श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हरिद्वार में धूमधाम से किया जा रहा है। यह कथा लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक ज्ञान देने के साथ-साथ जीवन जीने की कला भी सिखाएगी।