हरिद्वार में साकेतवासी महंत गोविंद दास महाराज की आत्मा की शांति के लिए श्रीरामानन्दीय श्रीवैष्णव मंडल द्वारा शांति कर्म, श्रद्धांजलि और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष महंत विष्णु दास महाराज ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके छोटे गुरु भाई महंत भरतदास महाराज के नेतृत्व में संपन्न होगा।
बता दें कि महंत गोविंद दास महाराज की हत्या संपत्ति विवाद में हुई थी और आरोपी अभी भी जेल में हैं। श्रीरामानन्दीय श्रीवैष्णव मंडल के संतों ने महंत गोविंद दास महाराज की आत्मा की शांति के लिए 3 नवंबर को बिरला घाट हरिद्वार में और्धदैहिक क्रिया संपन्न कराई।
श्री ध्रूव चौरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के संस्थापक महंत बालक दास महाराज ने बताया कि संपत्ति के लालच में कुछ अराजक तत्वों ने महंत गोविंद दास महाराज की हत्या कर दी थी। मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि महंत गोविंद दास महाराज की आत्मा की शांति के लिए सनातन पद्धति से सभी आवश्यक कर्म किए जाएंगे।