December 23, 2024

हरिद्वार: श्री इच्छापूर्ण बालाजी धाम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री पंचमुखी हनुमान और मां भगवती दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना हुई। इस धार्मिक आयोजन का समापन हवन, पूजन और भंडारे के साथ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में मंदिर बनने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने मनकामेश्वर गिरी का आभार व्यक्त किया। भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं।
मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मनकामेश्वर गिरी ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हनुमान जी और मां भगवती की कृपा से यह अनुष्ठान संपन्न हुआ है।
तीन दिवसीय आयोजन: जगजीतपुर के राजा गार्डन स्थित मोहन एन्क्लेव कालोनी में तीन दिनों तक चला यह आयोजन बुधवार को संपन्न हुआ। तीसरे दिन प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना के बाद नगर परिक्रमा निकाली गई जिसमें महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं।
विधि-विधान: इस अवसर पर आचार्य उद्धव मिश्रा, पं. धनंजय झा और फूल ठाकुर ने पंचमुखी हनुमान और मां भगवती की स्थापना विधि और महत्व पर प्रकाश डाला।
सफल आयोजन: श्री पंचमुखी हनुमान चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टीगण डॉ. प्रदीप मिश्रा, सचिन ठाकुर, संजीव राणा आदि सहित कई भक्तगण इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्य बिंदु:
* स्थान: श्री इच्छापूर्ण बालाजी धाम, हरिद्वार
* देवता: श्री पंचमुखी हनुमान और मां भगवती दुर्गा
* कार्यक्रम: प्रतिमा स्थापना, हवन, पूजन, भंडारा
* अतिथि: रानीपुर विधायक आदेश चौहान
* अन्य: मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मनकामेश्वर गिरी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा आदि

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *