हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग महिला को डर दिखाकर कुंडल ठगने के आरोपी को गिरफ्तार कर कुंडल बरामद कर लिए। आरोपी ज्वालापुर का रहने वाला है। आरोपी बुजुर्ग महिलाओं को डर दिखाकर उनके साथ ठगी करता था। आरोपी से पूछताछ में ठगी की दो घटनाओं का खुलासा हुआ है। बुधवार को बुजुर्ग महिला कान्ती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बहला फुसलाकर धोखाधड़ी से कान के कुंडल ठगने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी शहजाद पुत्र हनीफ निवासी अहबाबनगर नूर मस्जिद के पास ज्वालापुर को गिरफ्तार कर पीड़िता से ठगे गए कुंडल बरामद कर लिए। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा, एसएसआई वीरेंद्रचंद्र रमोला, एसआई सतेन्द्र भण्डारी, एसआई संजीत कण्डारी, कांस्टेबल सतीश नौटियाल,सुनील चौहान शामिल रहे।