December 23, 2024


हरिद्वार। नाबालिका बहला फुलसलाकर भगा ले जाने के आरोपी पांच हजार के ईनामी को थाना कनखल पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के निवासी व्यक्ति ने बीते अप्रैल में उसकी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस की जांच पड़ताल में अरविन्द पुत्र जयपाल निवादी ग्राम कैलसा बार्डर थाना कोतवाली देहात जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश व उसकी मां का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस ने पीडित नाबालिक को सकुशल बरामद करने के साथ आरोपी अरविन्द की मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचना के दौरान मुकद्मे में पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर पुलिस ने आरोपी अरविन्द की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी। लेकिन वह हाथ नहीं आया। उसके लगातार फरार चलने पर एसएसपी ने उस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने उसे फरिदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई चरण सिंह चौहान, महिला एसआई भावना पंवार व कांस्टेबल उमेद सिंह शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *