December 23, 2024

हरिद्वार: मध्य हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शो रूम में डकैती की घटना से हड़कंप मच गया। रविवार को शहर के व्यस्तम रानीपुर मोड़ के निकट स्थित बालाजी ज्वैलर्स को डकैतों ने निशाना बनाया। हथियारों के दम पर बदमाशों ने मिर्ची पाउडर डालकर घटना को अंजाम दिया । इस दौरान फायरिंग की भी सूचना है। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। बदमाशों की तलाश में पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है। आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुचकर स्थिति का निरीक्षण कर रहे है। बताया कि दो बाइक पर सवार होकर छह बदमाश आए थे। मध्य हरिद्वार स्थित चंद्राचार्य चौक के समीप कारोबारी अतुल गर्ग का बालाजी ज्वैलर्स के नाम से शौरूम है। रविवार की दोपहर घटना के वक्त अतुल गर्ग कर्मचारियों के साथ शौरूम में मौजूद थे। दोपहर एक सवा एक के बीच शौरूम में घुसे पांच नकाबपोश बदमाशों ने शौरूम में मिर्च वाला स्प्रे छिड़क दिया और हथियारों के बल पर कर्मचारियों को आतंकित कर लगभग पांच करोड़ के सोना चांदी और हीरे के जेवरात लूट लिए। लूटपाट के दौरान शौरूम मालिकों और कर्मचारियों को आतंकित करने के लिए बदमाशों ने फायरिंग भी की। शौरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में डकैती की पूरी घटना कैद हुई है। शहर के बीचों बीच दिन दहाड़े हुई करोड़ों की लूट की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। उन्होंने शोरूम में घुसते ही शोरूम मालिक पर दो फायर किए। फायरिंग के बाद उन्होंने दुकान का सारा समान समेटा और मोटरसाइकिल से ही भाग निकले। किसी ने भी अपना चेहरा नहीं ढका था,बताया जा रहा है सभी 20 से 28वर्ष के बीच के थे। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल मौके पर पहुचकर शोरूम के अंदर जानकारी ली। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, थाना ज्वालापुर सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। फिंगर प्रिंस एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बदमाश बाइक और स्कूटी पर आए थे। बदमाशों की संख्या पांच थी। वारदात के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। बदमाशों की तलाश के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *