December 23, 2024


हरिद्वार: उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ जिला शाखा जनपद हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट हरिद्वार आशीष कुमार वर्मा ने संगठन के नाम निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। संगठन के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नवीन मोहन शर्मा द्वारा कर्मचारियों से एकजुट का आह्वान करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी एकजुट रहे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के लिए संगठन सदैव अग्रणी रहेगा। संघ के नवनिर्वाचित जिला महामंत्री शशांक कश्यप ने कहा कि संगठन जनपद हरिद्वार कलेक्ट्रेट कर्मचारी की न्यायोचित समस्याओं के लिए शीघ्र जिला अधिकारी से भेंट कर ज्ञापन के माध्यम से तुरंत निस्तारण के लिए कार्य करेगा। सभा को संबोधित करते हुए कलेक्टर कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री नवल किशोर शर्मा ने जनपद हरिद्वार के कलेक्ट्रेट कर्मचारी से संगठन के प्रति एक जुटता का आवाहन करते हुए कहा कि कलेक्टर कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। संघ आगे भी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रदेश एवं जनपद स्तर पर बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाएगा। शपथ ग्रहण समारोह में संगठन मंत्री प्रमोद पंत, गौतम शर्मा, चंद्र मोहन आर्य, विजय पाल सिंह, रमेश जोशी, पंकज राजपूत, राजवीर सिंह, शिव शंकर मिश्रा, शिवदयाल सिंह, मोहम्मद आरिफ, धीरेंद्र प्रताप, संजय नारायण खाती, नारायण शरण तिवारी, प्रदीप शर्मा, विशाल शिव, श्रीमती रुचि शर्मा, श्रीमती किरण चौहान, श्रीमती रेखा सैनी, श्रीमती आरती यादव, जयकुमार त्यागी, राकेश जोशी तथा मुकुल पवार आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *