December 23, 2024


हरिद्वार। देहरादून में तैनात एक आरक्षी का शव देर रात सप्तऋषि के पास मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आरक्षी कैलाश भट्ट 18अगस्त को गैरसेण में विधानसभा सत्र में ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था,लेकिन मौके पर नही पहुचा था। देर रात सप्तऋषि फ्लाईओवर पर कांस्टेबल का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। पास में ही उसकी कार भी खड़ी मिली। गाड़ी के अंदर वर्दी और अन्य सामान था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है। फिलहाल लापता कांस्टेबल का शव इस तरह की परिस्थितियों में मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं हैं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। सोमवार को एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के प्रारंभिक जांच पड़ताल में मामले से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण कुल्लू नहीं मिला है। रविवार देर शाम रे सप्तऋषि फ्लाई ओवर पर अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का सब मिला था,स्थानीय पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो मृतक की पहचान कांस्टेबल कैलाश भट्ट के रूप में हुई थी। देहरादून के बसंत विहार थाने में तैनात कांस्टेबल 18 अगस्त को गैरसेन विधानसभा सत्र ड्यूटी के लिए निकला था,लेकिन ड्यूटी स्थल पर नहीं पहुंचा था। बहरहाल नगर कोतवाली पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *