हरिद्वार: भारत विकास परिषद की नगर शाखाओं ने संयुक्तरूप से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदूओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मूक प्रदर्शन व मौन आक्रोश मार्च भगत सिंह चौक सेलेकर गोविंद घाट तक निकला गया। गोविंद घाट पर पहुंचकर गंगातट पर अत्याचारियों के शिकार हुई निर्दोष पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए दीपदान किया गया। रैली में परिषद के उत्तर मध्य क्षेत्र के सचिव सेवा ब्रज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार,नरसंहार,महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं हिंदुओं के धर्म स्थल को विध्वंस किए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं मौन है ऐसी संस्थाओं को जगाने के लिए और अपने हिंदू भाइयों का हौसला बढ़ाने के लिए यह मौन मार्च निकला गया है। मार्च में शामिल जिला संयोजक कुशलपाल सिंह चौहान एडवोकेट ने कहा कि हिंदुओं के जातियों में विभाजित होने के कारण आज बांग्लादेश में हिंदुओं को यह अत्याचार सहने पड़ रहे हैं। कार्यक्रम की आयोजक संस्कार शाखा की अध्यक्ष प्रोमिला दत्त ने कहा कि सभी शाखाओं के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट करने लिए मौन मार्च में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। जनपद के सह संयोजक अमित कुमार गुप्ता ने कहां की निर्दोष पूर्ण आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए गंगा किनारे दीपदान किया गया है। कार्यक्रम में पंचपुरी शाखा अध्यक्ष निखिल वर्मा,देवभूमि शाखा की कमल जोशी,शिवालिक नगर शाखा के सचिव सोमेश्वर कुमार,उपेंद्र शर्मा,प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,विश्वास सक्सेना ,कुशल श्रीवास्तव, सीमा चौहान,रश्मि चौहान,विजेंद्र पालीवाल,आदर्श पाल तोमर,विकास गिरी,रविंद्र दत्ता,भेल शाखा अध्यक्ष राजकुमार शर्मा,विद्यासागर शर्मा,मिनी पुरी एवं एसके गर्ग आदि सैकड़ो पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।