December 23, 2024


राष्ट्रीय ध्वज हमारे सम्मान का प्रतीक,इसको फहराना प्रत्येक देशवासी का नैतिक कर्तव्य -गौतम

हरिद्वार: भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंडल अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक घर तक पहुंचे और जनता के सुख दुःख के सहयोगी बनें तथा झूठ का पर्दाफाश करें। आज की बैठक में मण्डल अध्यक्ष तरुण नैय्यर,हीरा बिष्ट,राजेश शर्मा,नागेंद्र राणा,मोहित शर्मा उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हरिद्वार विधानसभा के कनखल मंडल में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के द्वारा कनखल बाजार में तिरंगो का वितरण किया। वितरण से पूर्व कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस को संबोधित करते हुए कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे सम्मान का प्रतीक है इसको फहराना प्रत्येक देशवासी का नैतिक कर्तव्य है। इसमें प्रत्येक देशवासी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इसीलिए आज पूरे देश में भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता इस अभियान को सफल बनाने हेतु घर-घर तक पहुंच रहा है। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि विगत वर्षों से देशवासी देश भर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प की प्रतिबद्धता के साथ हर घर तिरंगा लगाकर एवं यात्रा निकालकर विभिन्न माध्यमों से देश की आजादी का जश्न मनाते आ रहे हैं। हमें भी आजादी के इस जश्न में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रत्येक अभियान राष्ट्र के उत्थान और राष्ट्र को मजबूत बनाने की ओर बढ़ता कदम है हर-घर तिरंगा अभियान भी देश के युवाओं और नौजवानों को राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत कर राष्ट्र उत्थान की दिशा में ले

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *