December 23, 2024


देश भर से आए मुलतानी समाज के लोग करेंगे गंगा में जोत प्रवाहित
हरिद्वार। अखिल भारतीय मुलतान संगठन द्वारा रविवार को 114वां मुलतान जोत महोत्सव आयोजित किया जाएगा। देश के विभिन्न राज्यों से आए मुलतानी समाज के हजारों लोग हरकी पैड़ी पर मां गेगा के साथ दूध की होली खेलेंगे और गंगा में जोत प्रवाहित करेंगे। प्रैस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मुलतान संगठन के अध्यक्ष डा.महेंद्र नागपाल ने बताया कि जोत महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कार्यक्रम के दौरान भव्य सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ हवन,यज्ञ एवं सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। भाईचारे के प्रतीक जोत महोत्सव में हरिद्वार,ज्वालापुर,देहरादून,सहारनपुर आदि से भी श्रद्धालु शामिल होंगे। डा.महेंद्र नागपाल ने बताया कि जोत महोत्सव में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सचदेवा,सांसद योगेंद्र चन्दोलिया,सांसद कमलजीत सेहरावत,सांसद प्रवीण खण्डेलवाल,क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली,फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन के हमशक्ल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि गंगा में जोत प्रवाहित करने के साथ गंगा को स्वच्छ,निर्मल,अविरल बनाए रखने का संदेश भी संगठन की और से दिया जाएगा। प्रैसवार्ता के दौरान उपाध्यक्ष सुरेंद्र आहूजा,महेंद्र मनचंदा,गौरव अरोड़ा आदि भी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *