हरिद्वार। क्रिकेट खिलाड़ियों और खेल प्रशंसकों ने भल्ला कालेज क्रिकेट स्टेडियम में हेलीकॉप्टर उतारे जाने पर निराशा जाहिर करते हुए वीआईपी के हेलीकॉप्टर उतारे जाने के लिए किसी दूसरे स्थान पर हेलीपैड बनाए जाने की मांग की है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की मांग पर सालों बाद भल्ला कालेज मैदान पर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हुआ है। स्टेडियम बनने के बाद उसका दोबारा जीर्णोद्धार कर उसे स्तरीय सुविधाओं से सुसज्ज्ति किया जा रहा है। खेल प्रेमियों को उम्मीद बंधी थी कि स्टेडियम में सुविधाओं का विकास होने बड़े स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। लेकिन स्टेडियम में हैलीकॉप्टर उतारे से जाने और मैदान पर लोगों की आवाजाही से पिच और मैदान को हराभरा बनाए रखने के लिए लगाए गए स्प्रिंकल को नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में वीआईपी का आवागमन होता रहता है। इसको देखते हुए किसी दूसरे स्थान पर हैलीपेड का निर्माण किया जाए। जिससे करोड़ों की लागत से तैयार किए गए भल्ला कालेज क्रिकेट मैदान को नुकसान ना हो तथा मैदान पर सुगमता से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सके। मांग करने वालों में अमोल,संदीप चौहान,अंशुल बिष्ट,अजय कुमार,दिनेश,शिवांश आदि खेल प्रेमी शामिल रहे।