December 23, 2024

हरिद्वार: कावड़ मेला 2024 शांति पूर्वक एवं निर्विघ्न संपन्न होने पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने चरण पादुका मंदिर में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर कावड़ मेले में तैनात अधिकारियों, कर्मचारी तथा पत्रकार बंधुओ का शाल, स्मृतिचिन्ह और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मॉ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि कावड़ मेला एक धर्म की सबसे बड़ी यात्रा है और इस यात्रा को निर्विघ्न संपन्न बनाने के लिए शासन और प्रशासन के अधिकारियों,कर्मचारियों तथा पत्रकार बंधुओ की अग्रणी भूमिका रही है, जिसके चलते इस वर्ष कावड़ मेले को बड़ी ही कुशलता के साथ निर्विघ्न संपन्न कराया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विशेष बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि साढ़े चार करोड़ कावड़ यात्री हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए पहुंचे जिन्हें संभलना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती थी जिसे जिला प्रशासन-पुलिस प्रशासन ने बखूबी संभाला,इसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि कावड़ मेले के दौरान हरिद्वार के जिलाधिकारी,एसएसपी ने स्वयं मोर्चा संभालकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया जिसका परिणाम हैं की कावड़ मेला सकुशल संपन्न हुआ है।
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर एसएसपी हरिद्वार, अपर जिला अधिकारी, एसडीम, एसपी सिटी, सीओ सिटी, तहसीलदार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ पुलिस कर्मचारी, जल पुलिस ,सीपीयू पुलिस, सफाई कर्मचारी, सहित हरिद्वार के पत्रकारों का शॉल उड़ाकर , स्मृतिचिन्ह एवम प्रशस्तिपत्र देकर स्वागत-सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित संतों ने भी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अधिकारियों को बधाई दी। आयोजन का सफल संचालन प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा ने किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *