December 23, 2024

हरिद्वार। कांवड मेले के दौरान घाटों पर तैनात बीईजी आर्मी तैराक दल ने 89कांवड़ियों को डूबने से बचाया है। इंडियन रेडक्रॉस सचिव व आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी डा.नरेश चौधरी ने बताया कि हरकी पैड़ी,सुभाष घाट,मालवीय घाट,कुशाघाट,रोडी बेलवाला घाट,रामघाट,विष्णु घाट,बिरला घाट,अलकनंदा घाट एवं रुड़की गणेश पुल,सोलानी पुल, पिरान कलियर,धनौरी के गंगनहर क्षेत्र में तैनात बीईजी आर्मी तैराक दल के सदस्यों ने 89 कांवड़ियों को डूबने से बचाया है। बीईजी आर्मी के कमांडेंट ब्रिगेडियर केपी सिंह,कर्नल दीपक बासकंडी,ले.कर्नल प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में सूबेदार लखबीर सिंह,नायब सूबेदार प्रकाश चंद्र, हवलदार अमनदीप सिंह,हवलदार अनिल कुमार,हवलदार मन्दीप सिंह, हवलदार लखविंद्र सिंह,लांस नायक अनिल कुमार,हवलदार विपिन कुमार,हवलदार त्रिलोक सिंह, हवलदार श्याम सुंदर घोष,लांस नायक संदीप कुमार,लांस नायक संजीत घोष,नायक शशिकांत,नायक बप्पा बर्मन,नायक देवब्राटा दास द्वारा कांवड मेला क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर शिवभक्त कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाने के लिए तत्परता से 24घंटे चुनौती पूर्ण सेवा दी जा रही है। डा.नरेश चौधरी ने बताया कि रेडक्रॉस के स्वयंसेवक भी आर्मी तैराक दलों का प्राथमिक उपचार देने में सहयोग कर रहे हैं। साथ ही कांवड़ियों से गंगा की गहराई में नहीं नहाने तथा पुलों से नहीं कूदने की अपील भी कर रहे हैं। अपार भीड़ को देखते हुए घायलों को मोटर वोट से ही बिरला घाट पर खड़ी एंबुलेंस में पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है। जिससे बिना समय गवाएं घायलों को शीघ्र अति शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *