हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने भेल कार्यपालक निदेशक को ज्ञापन देकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि भेल मुख्य चिकित्सालय आने जाने के लिए कोई साधन नहीं है। किस कारण सेवानिवृत्त कर्मचारी चिकित्सीय परामर्श और दवाइयों से वंचित रह जाते हैं। इसके लिए सेक्टर-2 से मुख्य चिकित्सालय तक ई-रिक्शा का संचालन कराया जाए। अस्तपाल में हड्डी रोग विशेषज्ञ व त्वचा रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती की जाए। ओपीडी में प्रत्येक रोगी का ब्लड प्रेशर चेक करने के निर्देश दिए जाएं। चिकित्सक द्वारा बाहर से दवा लिखने पर उसका भुगतान भेल द्वारा किया जाए। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की और भेल से सेवानिवृत्त वरिष्ठ जनों के अस्तपाल आने जाने के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू की गयी है। ई-रिक्शा को भेल परिसर में आने जाने की स्वीकृति प्रदान की जाए। संगठन की और भेल प्रबंधन द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए प्रति सप्ताह जनता दरबार आयोजित किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली का आभार भी व्यक्त किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में विद्यासागर गुप्ता,हरदयाल अरोड़ा,बाबूलाल सुमन,एससीएस भास्कर,चौधरी चरण सिंह,रामसागर सिंह,सुभाषचंद्र ग्रोवर,सुखबीर सिंह आदि शामिल रहे।