अज्ञात वाहन ने कांवड़ को टक्कर मार किया खंडित, पुलिस ने मौके पर की गंगाजल कांवड़ की व्यवस्था
हरिद्वार। शनिवार को पूर्वान्ह करीब साढे ग्यारह बजे हरिद्वार से जल लेकर कुरुक्षेत्र जा रहे कांवड़ियों द्वारा भगवानपुर गागलहेडी रोड पर थोड़ा आराम करने के उद्देश्य से अपनी कांवड़ पेट्रोल पंप के पास रख कर पास ही टेंट में सो रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा कांवड़ को टक्कर मारकर खंडित कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही प्रभारी चौकी काली नदी ैप् विनय मोहन द्विवेदी द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचे जहां पर कांवड़ियों की काफी भीड़ थी। शांति व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति को देखते हुए तत्काल उप निरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी द्वारा हमराही कर्म गणों के मौके पर ही गंगा जल के कलश मय कांवड़ की व्यवस्था कर कांवड़ियों को उपलब्ध करा कर सूझ बूझ से कांवड़ियों को समझा बुझाकर उनके गंतव्य हेतु सकुशल रवाना किया गया। पुलिस द्वारा तुरंत सुझबुझ का परिचय देकर संभावित बड़ी घटना होने से रोका गया। जिसकी क्षेत्रीय जनता व कांवड़ियों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।