December 23, 2024


सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है रोटरी क्लब रानीपुर

हरिद्वार। रोटरी क्लब रानीपुर का शपथ ग्रहण समारोह इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार में स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। सभा में मुख्य अतिथि चंडीगढ़ रोटरी की मंडल अध्यक्ष डा.रीटा कालरा का स्वागत क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विनीत जलान ने किया। इसके उपरांत पूर्व अध्यक्ष राजीव भल्ला ने सभा में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। अपने कार्यकाल का ब्यौरा देते हुए सचिव रोटेरियन डा.विमल कुमार ने क्लब की कई उपलब्धियों को गिनवाया। क्लब सदस्यों ने पोलियो उन्मूलन (रोटरी फ़ाउंडेशन) के लिए इस साल एक लाख रूपये की धन राशि दान की। कनखल के श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज के एक समारोह में हरिद्वार की ५२गरीब बच्चियों को साइकल प्रदान की गई। गंगा प्रेम होसपिस में कैंसर के मरीजों के लिए दवाइयाँ दी गई। रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल में १लाख के साँप के ज़हर के रोधक इंजेक्शन दिये गए। रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल को २.२४लाख का एक्स-रे प्रिंटर क्लब द्वारा दान किया गया। निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर के द्वारा ४५व्यक्तियों के मुफ्त ऑपरेशन किए गये। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन विनीत जलान ने क्लब का कार्यभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन जितेंद्र सेठी को सौंपकर उन्हें पद ग्रहण करवाया। रोटेरियन गगन कुमार मेहता ने क्लब सचिव का कार्यभार संभाला। सदस्यों और मेहमानों को संबोधित करते हुए रोटेरियन जितेंद्र सेठी ने अपनी कार्यकारिणी मंडल से परिचय करवाया। आगामी वर्ष में किये एक जाने वाले कार्यों की प्राथमिकताएं बताते हुए उन्होने वृक्षारोपण,शहर के सौंदर्यीकरण ,रक्त दान,निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर,पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दिया। इनके अतिरिक्त शहर की समस्याओं और आवश्यकताओं के अनुसार कार्यों को पूर्ण करने का संकल्प क्लब के सदस्यों ने लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ रोटरी क्लब की मंडल अध्यक्ष डा.रीटा कालरा ने क्लब के सदस्यों को उनके कार्यों के लिए बधाई देते हुए नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। पूरे विश्व में रोटरी के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए उन्होंने कहा कि यह संस्था सामजिक उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने-अपने सामाजिक दायित्वों को निभाएं। डाक्टर कालरा ने सदस्यों और उनके परिवारों से आग्रह किया कि हमारे देश में सामाजिक स्तर पर काम करने के बहुत मौके हैं और हमें अपने प्रयासों को और मज़बूत करना चाहिए। रोटरी क्लब रानीपुर के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन चोपड़ा ने कहा कि हमारी संस्था हरिद्वार में कई सामाजिक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एस.एम.एस.डी इंटर कॉलेज कनखल में बालिकाओं को साइकिल वितरित करना हो या विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय का निर्माण या अन्य सामाजिक कार्य हो उन सब में क्लब बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष राजीव भल्ला ने किया। सभा के अंत में सचिव रोटेरियन गगन कुमार मेहता ने सबका आभार व्यक्त किया। सभा में क्लब के सदस्यों के अतिरिक्त रोटरी क्लब हरिद्वार, कनखल और रुड़की के सदस्य भी समिलित हुए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *