अचानक आए हाथी को देख लोग हुए भयभीत
हरिद्वार। जंगली जानवरों को रिहाईशी इलाकों में आने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार तड़के जंगल से निकलकर भूपतवाला की शिवनगर गली में आए जंगली हाथी ने एक खाली पड़े प्लांट की बाउंड्री दीवार को तोड़ दी। जंगली हाथी को आबादी क्षेत्र में चहलकदमी से लोग भयभीत है। गनीमत रही कि हाथी ने कोई बड़ा नुकसान नहीं किया और कुछ देर बाद वापस जंगल में लौट गया। हाथी आने की सूचना पर भाजपा नेता विदित शर्मा कालोनी में पहुंचे और वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया। वन विभाग की टीम ने हाथी द्वारा तोड़ी गई दीवार का जायजा लिया। विदित शर्मा ने बताया कि जंगली हाथी मोतीचूर के जंगलों से सुबह के समय रिहायशी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं। सोमवार सवेरे 5 बजे कालोनी में आए जंगली हाथी ने पुनीत बजाज की बाउंड्री वॉल गिरा दी। करीब एक घंटे बाद हाथी जंगल की ओर लौट गया। वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग करते हुए विदित शर्मा ने कहा कि शिवनगर गली में दुकान हैं। लोगों की आवाजाही भी तड़के ही शुरू हो जाती है। इस कांवड़ियों की भीड़ भी क्षेत्र में है। गनीमत रही कि हाथी के आने से कोई जनहानि नहीं हुई। वरना जंगली हाथी के कारण बड़ी घटना भी हो सकती थी।