पुलिस ने किया पांच लोगों को गिरफ्तार
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र स्थित पतंजलि फूड पार्क के कर्मचारियों के दो गुटों में हुई आपसी झड़प के बाद फैक्ट्री के गेट के बाहर जमकर ईंट-पत्थर और बेल्ट चली। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें दर्जनों लोग एक दूसरे पर पथराव करते और बेल्ट से हमले करते नजर आ रहे हैं। घटना 12जून की है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में काम करने के दौरान कर्मचारियों के दो गुटों में कहासुनी हो गई थी। छुट्टी के बाद कर्मचारियों के दोनों गुट आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट कर दी। घटना में दो लोग घायल हो गए। घायल पक्ष की शिकायत पर थाना पथरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकद्मा दर्ज दूसरे पक्ष के पांच लोगों तौसीफ पुत्र तस्लीम निवासी नेहंदपुर,साहिल पुत्र जमील निवासी नसीरपुर कला,अयान पुत्र फुरकान निवासी नसीरपुर कला,तौहीद पुत्र नूरहसन व शाहिद निवासी भीकमपुर लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई नवीन चौहान,कांस्टेबल अनिल पंवार, दौलत व सुबोध शामिल रहे।