हरिद्वार का विद्युत विभाग जनता की समस्याओं से दूर होता जा रहा है विभाग इतना मदमस्त हो गया है। कि जनहित के मुद्दों पर जनता से विमुख हो गया है। इनके पास पैसा कमाने के अलावा अब कोई काम नहीं बचा है। इस साल के प्रथम स्नान पर उत्तरी हरिद्वार की विद्युत व्यवस्था ठप्प पड़ी है। इस क्षेत्र में ठहरे लाखों तीर्थ यात्री त्राहि-त्राहि कर रहे हैं तो व्यापारी वर्ग भी अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहा है। 9:00 से विद्युत व्यवस्था ठप्प है कोई बताने को तैयार नहीं है कि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से कब चालू होगी? जिला प्रशासन के दावो की पोल विद्युत विभाग के अधिकारी खोल रहे हैं। अभी तो भीड़ का पहला दिन है, आगे आगे देखिए होता है क्या?