December 23, 2024

हर की पैड़ी पर एक सप्ताह में दूसरी लड़की गायब

हरिद्वार। हरकी पैड़ी से एक वर्षीय मासूम बच्ची लापता हो गयी। बच्ची को लेकर जा रहे एक महिला और एक पुरूष की सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल और संदिग्ध महिला और पुरूष की तलाश में जुट गयी है। लालजीवाला में रहने वाली महिला नीतू पत्नि छोटू दस हरकी पैड़ी पर भीख मांगकर गुजर बसर करती है। मंगलवार को भी महिला हरकी पैड़ी नाई घाट पर भीख मांग रही थी। इसी बीच वह बच्ची को छोड़कर खाना लेने चली गयी। वापस लौटने पर बच्ची के नहीं मिलने पर उसने आसपास तलाश किया। काफी देर तलाश करने के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो उसने हरकी पैड़ी चौकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो एक महिला और पुरूष बच्ची को लेकर जाते हुए दिखाई दिए। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए संदिग्ध महिला और पुरूष की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि हरकी पैड़ी पर बच्चा चोरी की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। हाल में बेटे का मुंडन संस्कार कराने आए एक दंपत्ति की बच्ची चोरी कर ली गयी थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

कांग्रेस नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चलाया जनसपंर्क अभियान


हरिद्वार। अंबेडकर एकता मंच के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता तीर्थपाल रवि ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में ग्राम बंजारेवाला,ग्राम बनवाला तेल्पुरा,लालवाला खालसा,रसूलपुर टोंगिया में जनसंपर्क कर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा व रोजगार के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान तीर्थपाल रवि ने कहा कि भाजपा सरकार निरंतर लोकतंत्र और संविधान पर आघात कर रही है। सरकार की पूंजीवादी नीतियों के चलते युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। विभिन्न सरकारी विभागों में लाखों पद खाली पड़े हैं। जिन्हें भरा नहीं जा रहा है। आसमान छू रही बेरोजगारी और महंगाई से गरीब दलित वर्ग को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समस्याओं को दूर करने के बजाए सरकार जुमलेबाजी कर लोगों को बहकाने की कोशिश कर रही है। लेकिन जनता सबकुछ समझ चुकी है और किसी बहकावे में आने वाली नहीं है। तीर्थपाल रवि ने कहा कि दलित समाज में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को जिस प्रकार अपार समर्थन मिल रहा है। उससे साफ हो गया है कि कांग्रेस भारी अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है।

शराब तस्कर पुलिस गरिफत में

। लोकसभा चुनाव में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक भारी मात्रा में शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर लालपुल के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी श्रवण पुत्र स्व.छोटे लाल निवासी लोधामंडी के कब्जे से देशी शराब के 132पव्वे बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई विकास रावत व कांस्टेबल अमित गौड़ शामिल रहे।अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में ड्राइंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

ड्राईंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार। डा.भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भेल उपनगरी स्थित डा.अम्बेडकर भवन में बीएचईएल अनुसूचित जाति एम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में ड्राईंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व महाप्रबंधक आर.यू.प्रसाद ने कहा कि महापुरूषों की जयंती पर आयोजित प्रतियोगिताएं समाज मे जागरूकता बढाती है। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व अपर महाप्रबंधक आर.एल.व्यास ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं प्रतिभावान बच्चों को उचित मंच प्रदान करती है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि एसोसिएशन समाज मे जागरूकता एवं सामाजिक क्रांति के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य मे भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। महासचिव रविंद्र कुमार ने सभी अतिथीयों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 14अप्रैल को घोषित किया जाएगा। वियजी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता प्रभारी सौरभ सिंह ने समस्त प्रतिभागियों को दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक संजीव कुमार,नरेश गौरव,एसोसिएशन के महासचिव रविंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार,धीर सिंह,उमेश कुमार,सोमपाल सिंह,संयुक्त प्रभारी रविकान्त बंधु,जितेन्द्र धर्मराज,अरविंद कुमार,प्रमोद अदालती,राज सिंह,अनूप कुमार,कमल सिंह,योगेन्द्र सिंह,पवन ,विनय दाबडे,अशोक कटारिया,संजीत कुमार,सुखपाल सिंह,राजेश कुमार,संतोष खरवार,करण पाल,मोहक्क्म सिंह,मुकेश,नौटियाल,हरेंद्र कुमार,सतपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार ने किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *