सेना के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन में सोमवार को पड़ोसी देशों से जुड़ी भू-राजनीतिक और सुरक्षा चुनौतियों पर गहन मंथन किया गया। सूत्रों ने बताया कि मानेकशा सेंटर में इस सम्मेलन में सोमवार को सेना प्रमुख, उप सेना प्रमुख और सभी सैन्य कमांडरों ने विचार-विमर्श सत्र में हिस्सा लिया। सम्मेलन का आयोजन हाइब्रिड तरीके (आनलाइन और आफलाइन) से किया जा रहा है।