दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब उन्हें 15 अप्रैल तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा जहां जाने से पहले उन्होंने तीन किताबों की मांग की है। इसके चलते केजरीवाल ने अपने वकीलों के जरिए एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने इन तीन किताबों की मांग को कोर्ट के सामने रखा।